Uttar Pradesh

पोल पर काम करते समय गिरने से बिजली संविदा कर्मी की मौत

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 4 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के पक्के तालाब पर बुधवार को 11 हजार की लाइन पर कार्य कर रहे संविदा कर्मी की अचानक करंट लग गया। जिससे कर्मचारी ऊपर से नीचे सड़क पर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया।शिकोहाबाद के पक्का तालाब पर विद्युत विभाग द्वारा 11 हजार के जर्जर तारों को बदल कर नई लाइन डालने का कार्य चल रहा है। शहजलपुर फीडर पर तैनात संविदा कर्मी हेल्पर भोला उर्फ भूपेंद्र (52) पुत्र छोटेलाल निवासी सहजलपुर कार्य कर रहे थे। तभी अचानक कार्य करते समय उन्हें करंट लगा। जिससे वह पोल से नीचे सड़क पर आकर गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे की जानकारी होते ही साथी संविदाकर्मी, एसडीओ और अन्य कर्मचारी और ठेकेदार घायल को लेकर अस्पताल आये, प्राथमिक उपचार के बाद उसे फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल स्टाफ ने शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया। हादसे में संविदाकर्मी की मृत्यु की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने मृतक के बच्चों के लिए मुआवजा की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top