HEADLINES

मध्य प्रदेश पर्यटन को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य’ का सम्मान

मप्र के सम्मानित करते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

– अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग में एटीओएआई के सम्मेलन में सौंपा सम्मान

– एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) के राष्ट्रीय सम्मेलन में टूरिज्म बोर्ड ने की सहभागिता

भोपाल, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में स्थापित करने के लिये मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रयासों को निरंतर सफलता हासिल हो रही है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एटीओएआई) के राष्ट्रीय सम्मेलन में बुधवार को मप्र टूरिज्म बोर्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन राज्य (बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट) के रूप में सम्मानित किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मप्र टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ एसके श्रीवास्तव को यह सम्मान सौंपा।

गौरतलब है कि सर्वश्रेष्ठ साहसिक राज्य पुरस्कार उन राज्यों को दिया जाता है, जिन्होंने बुनियादी ढांचे, विविध गतिविधियों एवं नवाचारों के माध्यम से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में उत्कृष्टता हासिल की हो।

मप्र पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने पुरस्कार पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी के मार्गदर्शन में प्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में स्थापित करने हेतु विभिन्न स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं। यह पुरस्कार न केवल हमारे प्रदेश की अद्वितीय प्राकृतिक संपदा और विविध पर्यटन अनुभवों की पहचान है, बल्कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों और साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का भी परिणाम है।

उन्होंने कहा कि सतपुड़ा, पचमढ़ी, अमरकंटक और नर्मदा घाटी जैसे स्थानों ने साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य में स्काई डाइविंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, और जंगल सफारी जैसी गतिविधियों के संचालन ने युवाओं और साहसिक पर्यटकों को आकर्षित किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top