– जिलाधिकारी ने 8 अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश
– आईजीआरएस, फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी की प्रगति का लिया जायजा
मीरजापुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम), फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
आईजीआरएस पर लापरवाही पर कड़ा रुख
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा में संतोषजनक आख्या न देने वाले 15 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। इनमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत (लालगंज, राजगढ़, हलिया, मझवां, पटेहरा), बाल विकास परियोजना अधिकारी (राजगढ़, जमालपुर, मझवां, लालगंज, छानबे), प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक हलिया, खंड विकास अधिकारी (कोन, मझवां), और बाल विकास परियोजना अधिकारी (कोन) शामिल हैं।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में न करने पर परियोजना निदेशक, सहायक विकास अधिकारी पटेहरा, तहसीलदार मड़िहान, पूर्ति निरीक्षक सदर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर और जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
फार्मर रजिस्ट्री पर अभियान चलाने के निर्देश
फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को पंचायत सहायकों के माध्यम से गांवों में अभियान चलाने और पंचायत भवनों में बैठकर रजिस्ट्री कार्य को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
फैमिली आईडी पर विशेष ध्यान
फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गांवों में कैम्प आयोजित कर हर पात्र परिवार का फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित किया जाए। जिनका राशन कार्ड आधार से अपडेट नहीं है, उसे भी जल्द से जल्द अपडेट कराने के लिए निर्देश दिए गए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा