विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. एमपी सिंह ने दी घटना की जानकारी
मुरादाबाद, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में वाराणसी निवासी बीआरआईटी प्रथम वर्ष के छात्र ने बुधवार शाम को छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड की सूचना पर थाना पाकबड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की।
थाना पाकबड़ा इंस्पेक्टर ने सतेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड का लग रहा है। इस संबंध में मृतक छात्र के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के मीडिया प्रभारी डॉ. एमपी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वाराणसी निवासी अतुल तिवारी पुत्र स्वतंत्र तिवारी तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में बीआरआईटी प्रथम वर्ष का छात्र है और विश्वविद्यालय के न्यू बॉयज हॉस्टल छात्रावास में रह रहा था। छात्र का अकेडमिक रिकॉर्ड सही है। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आज सायं लगभग 4 बजकर 25 मिनट पर चीफ वार्डन द्वारा सूचना मिली कि छात्र अतुल तिवारी पंखे से लटका हुआ है। तत्काल ही मामले की सूचना थाना पाकबड़ा पुलिस को दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने हेतु विधिक कार्रवाई की।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल