वाराणसी,04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बुधवार अपरान्ह में पुलिस कर्मियों ने बलवा ड्रिल (दंगा नियंत्रण) अभ्यास में भागीदारी की। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में जवानों ने कैंट एसीपी विदुष सक्सेना के अगुवाई में राइट ड्रिल यानी दंगा नियंत्रण के गुर सीखे। जवानों ने अभ्यास सत्र में नवीनतम तकनीकों से रूबरू हुए।
अभ्यास में आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन से दंगा पर उतारू भीड़ को तितर’बितर करने का तरीका भी समझा। आपातकालीन स्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करने के तरीके को जानने के साथ जवानों ने सामरिक योजनाओं व बलवा की स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार किया। इसके अलावा संयमित और अनुशासित तरीके से दंगाइयों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नवीनतम उपकरणों का प्रशिक्षण भी लिया।
अभ्यास में प्रशिक्षणाधीन मुख्य आरक्षी, पुलिस लाइऩ के जवान व पुलिस अधिकारियों ने अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव की उपस्थिति में उपकरणों का सही प्रयोग करना सीखा।
गौरतलब हो कि राइट ड्रिल यानी दंगा नियंत्रण डील का प्रशिक्षण पुलिस के जवानों को दंगाइयों से निपटने के लिए दिया जाता है। इस ड्रिल में पुलिस कर्मियों को दंगाइयों से निपटने के लिए कई तरह के तरीके सिखाए जाते हैं और उसका अभ्यास कराया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी