
छतरपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार, 5 दिसम्बर को छतरपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। राज्यपाल दोपहर 02ः40 बजे हेलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सर्किट हाउस खजुराहो के लिए रवाना होंगे। फिर शाम 6ः30 बजे पहल वाटिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर
