Delhi

(अपडेट) बेटे ने ही माता-पिता और बहन को मारा, गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामलें काे सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित अर्जुन मृतक का बेटा है। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि उसके पिता उसके साथ बहुत मारपीट करते थे और बहन

काे ज्यादा प्यार करते थे। जिससे नाखुश होकर उसने एक एक माता पिता व बहन की चाकू घोपकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही

है। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह पुलिस को नेबसराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जांच में पता चला कि मैरिज एनिवर्सरी के दिन ही दंपत्ति की हत्या कर दी गई।

बेटे ने पुलिस को दी हत्या की सूचना पुलिस के मुताबिक बेटे अर्जुन ने बताया कि वह सुबह पार्क से टहलकर आया तो उसने देखा कि फर्श पर खून से लथपथ मां और उसकी बहन पड़ी हुई है जब उसने फर्स्ट फ्लोर पर जाकर देखा तो पिता भी खून से लथपथ मिले। इसके बाद बेटे ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि तीनों के ऊपर किसी धारदार चीज से हमला किया गया है। आगे जांच में पता चला कि नेब सराय इलाके में रहने वाले राजेश और कोमल की शादी साल 1997 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। राजेश और कोमल दोनों ही हरियाणा के निवासी हैं। हालांकि बीते 10 सालों से अधिक वक्त से वे दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय देवली इलाके में अपने खुद के बनाए मकान में रह रहे थे। उनके एक बेटी और एक बेटा था। राजेश कुमार आर्मी से रिटायर थे और प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम करते थे। राजेश की 23 वर्षीय बेटी कविता मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट थी। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि करीब सुबह 7:00 बजे कॉल मिली जिसमें बताया गया कि तीन लोगों को चाकू लगा हुआ है। कॉल परिवार के बेटे ने की थी। उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोगों की चाकू मार कर हत्या की गई है। पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि वह सुबह टहलने के लिए निकला था। वापस आकर देखा तो तीनों के शव पड़े हुए थे। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि अभी मौके पर एफएसएल टीम बुला ली गई है सभी तथ्यों पर गहराई से जांच की जा रही है।

डीसीपी ने बताया कि घर पर किसी तरीके के तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले हैं। इस बीच पुलिस ने जब अर्जुन से लगातार पूछताछ की तो वह टूट गया और अपराधको कबूल किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसे लगता था कि उसके पिता प्रोपर्टी उसकी बहन के नाम कर देंगेए क्योंकि वह उसे ज्यादा प्यार करते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top