हरिद्वार, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एमटेक के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। छात्र का शव छात्रावास में उसके कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पेास्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवाया है। संस्थान प्रशासन द्वारा छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। छात्र द्वारा आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी रुड़की में छात्र हनुमान गालवा बीएस-एमएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। जो संस्थान परिसर स्थित जवाहर भवन छात्रावास में रह रहा था। बुधवार की शाम सहपाठियों ने देखा कि उसका शव पंखे से लटका हुआ है। मामले की जानकारी संस्थान प्रशासन को दी गयी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा कर जांच शुरू कर दी है। संस्थान प्रशासन द्वारा छात्र की मौत की सूचना उसके परिजनो को दे दी गयी है।
कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि आईआईटी के छात्र का शव पंखे से लटका होने की सूचना मिली थी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। छात्र की मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला