CRIME

शिमला में जाली नक्शे से लैंटर बेचने का मामला, 25 लाख की ठगी

Froud

शिमला, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में धोखाधड़ी का एक अजीब मामला सामने आया है। एक शख्स ने जाली नक्शा बनाकर दूसरे व्यक्ति को एक मकान का लैंटर बेच दिया और इसके बदले 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह मामला तब सामने आया जब खरीदार ने संपत्ति के नक्शे की जांच विशेषज्ञ इंजीनियर से करवाई और इस जांच में नक्शा पूरी तरह से जाली पाया गया। इसके बाद पीड़ित ने थाना छोटा शिमला में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज करवाया।

मामले के अनुसार, शिमला के लोअर बाजार निवासी दीपक बुटेल ने शिमला के ही रहने वाले श्याम सिंह से विक्रय पत्र के माध्यम से 13 नवम्बर को सरघीण कसुम्पटी में एक मकान का लैंटर खरीदा। दीपक बुटेल ने इस लैंटर के लिए 25 लाख रुपये का भुगतान किया। विक्रेता ने संपत्ति का नक्शा भी उपलब्ध कराया। जिस पर खरीदार ने किसी संदेह के बिना लेन-देन किया।

बाद में जब शिकायतकर्ता दीपक बुलेट ने संपत्ति के नक्शे की जांच एक विशेषज्ञ इंजीनियर से करवाई तो खुलासा हुआ कि नक्शा पूरी तरह से नकली है। विशेषज्ञ इंजीनियर ने इस बात की पुष्टि की कि उसने कभी भी ऐसा कोई नक्शा जारी या तैयार नहीं किया था। इस खुलासे के बाद दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि श्याम सिंह ने जान बूझकर नकली नक्शे के माध्यम से उसके साथ लाखों की ठगी की है।

दीपक बुटेल ने पुलिस को बताया कि जब उसने विक्रेता से इस नकली नक्शे के बारे में पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और मामले को टालने की कोशिश की। इसके बाद दीपक ने इस धोखाधड़ी के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने इस मामले में बी.एन.एस. की धारा 318(4), 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच करेंगे और आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top