जम्मू, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार को श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मंहत रोहित शास्त्री ने उन्हें जम्मू कश्मीर में देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने पर चर्चा की और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत करवाया।
महन्त रोहित शास्त्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश के वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में संस्कृत को पर्याप्त संरक्षण प्राप्त हो रहा है, तथा संस्कृत के प्रचार-प्रसार में उनके प्रयासों को उपराज्यपाल जी उनको भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है, जिसके लिए वे उपराज्यपाल जी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद जी ने महंत रोहित शास्त्री के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि यदि देश का युवावर्ग अगर महंत रोहित शास्त्री की ही तरह संस्कृत के प्रति प्रेम रखता है तो भारत को एक बार फिर विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर ट्रस्ट के सदस्य डॉ विवेक एरी,सुनील शर्मा जी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा