Uttar Pradesh

सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदा शराब सेल्समैन, मौत

ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या किये जाने की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नजीराबाद थानाक्षेत्र में बुधवार को सुसाइड नोट लिखकर शराब सेल्समैन ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों को सूचित किया। मृतक के जेब से सुसाइड नाेट बरामद कर पुलिस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

जवाहर नगर निवासी 57 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता अस्सी फिट रोड स्थित एक शराब ठेके में सेल्समैन के पद पर कार्यरत था। परिवार में पत्नी शीला, बेटा यश, बेटी पिंकी व तन्नू है। पत्नी शीला ने बताया कि एक माह पहले शराब ठेके में 20 हजार रुपये की चोरी हुई थी। चोरी होने के बाद ठेका मालिक और साथी कर्मचारी पति पर चोरी का आरोप लगाया था। वो आए दिन पति को इस बात को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप लगाया कि ठेके पर पहुंचते ही वह लोग सुबह से शाम तक चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे प्रताड़ित करते थे। इस कारण वह लगातार मानसिक तनाव में रह रहा था। बुधवार को भी संतोष रोजाना की तरह काम पर गया था। काम पर पहुंचने पर वहां के कर्मचारी उसे फिर से प्रताड़ित करने लगे। इस बात से आहत होकर उसके पति कोकाकोला क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। नजीराबाद इंस्पेक्टर अमन सिंह ने बताया कि शराब सेल्समैन ने ठेका मालिक व कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। उसके जेब से मिले सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने कर्मचारियों व मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top