हरिद्वार, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार-झारखंड सांस्कृतिक परिषद, भेल हरिद्वार के तत्वाधान में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि बीएचईएल महाप्रबंधक रंजन कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थापक सदस्य सागर मंडल नके दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों की ओर से सुंदर सांस्कृतिक नृत्य व गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर खेल कूद प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग करने तथा उसमें उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। लकी ड्रॉ जैसे मनोरंजक कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे।
अपने वार्षिक कार्यक्रम के रूप में बिहार झारखंड सांस्कृतिक परिषद हर वर्ष देश रत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती मानता है। इस अवसर पर परिषद की ओर से बीएचईएल से सेवानिवृत हो चुके वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाता है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला