Madhya Pradesh

इंदौर में नगर निगम की नई पहल, देश का पहले शौचालय पॉडकॉस्ट की हुई शुरुआत

शौचालय पॉडकॉस्ट की हुई शुरुआत

इंदौर 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर के जोन 9 के वार्ड 47 स्थित नेहरू पार्क के सुलभ शौचालय परिसर में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक लाख से ज्यादा सेल्फी का रिकार्ड बनाने वाले शौचालय को पॉडकास्ट स्टूडियो में बदल दिया गया। दरअसल, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे आदत में शामिल करने के उद्देश्य से इंदौर नगर निगम ने शौचालय में पॉडकास्ट स्टूडियो बनाने का नवाचार किया है। बुधवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इसकी विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता को नागरिकों की आदत बनाने के उद्देश्य से यह प्रयोग किया गया है।

देश का पहला शौचालय पॉडकास्ट

इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश के पहले शौचालय पॉडकास्ट की शुरुआत की है। शौचालय को पॉडकास्ट स्टूडियों में बदलकर इस अभिनव पहल को लागू किया है। इस स्वच्छ शौचालय पॉडकास्ट का उद्देश्य स्वच्छता को लेकर एक नई सोच विकसित करना और इसे मनोरंजक व प्रभावी तरीके से पेश करना है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन रेडियो जाकी साक्षी ने किया। इस अवसर पर जोनल अधिकारी पीएस कुशवाह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सेदारी की। उन्होंने स्वच्छता के महत्व, शौचालय की उपयोगिता को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

स्वच्छता को मनोरंजन से जोड़ते हुए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास

आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर नगर निगम ने इस पहल के जरिए स्वच्छता को मनोरंजन से जोड़ते हुए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। इंदौर पहले ही एक लाख सेल्फियों का रिकॉर्ड बनाकर देशभर में चर्चित हो चुका है। अब यह पॉडकास्ट पहल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और इसमें उनकी सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि इंदौर हमेशा स्वच्छता में अग्रणी रहा है। यह पहल न केवल जागरूकता फैलाने का जरिया है, बल्कि नई पीढ़ी को स्वच्छता की आदत डालने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।

पॉडकास्ट स्टूडियो गुणवत्तापूर्ण रिकार्डिंग की सुविधा प्रदान करता है। सामान्यत: पॉडकास्ट स्टूडियो में वीडियो, ऑडियो रिकार्ड किए जाते हैं। इन स्टूडियो में रिकार्डिंग में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top