Punjab

पंजाब को बदनाम करने की गहरी साजिश हुई नाकाम : भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने पंजाब पुलिस की पीठ थपथपाई, डीजीपी को मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए

चंडीगढ़, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को अमृतसर में वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को तुरंत नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की, जिन्होंने राज्य को बदनाम करने की गहरी साजिश को सफल नहीं होने दिया।

आज यहां निशान-ए-इंकलाब प्लाजा को समर्पित करने के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि हरमंदिर साहिब जैसे पवित्र स्थान पर ऐसे घृणित कृत्य के लिए कोई स्थान नहीं है।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा करीब 175 पुलिसकर्मियों को पहले से ही तैनात किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका सकारात्मक परिणाम निकला, क्योंकि पंजाब पुलिस ने श्री हरमंदिर साहिब के आसपास कड़ी निगरानी करते हुए राज्य को बदनाम करने की साजिश को नाकाम कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पूरी घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और पुलिस अधिकारियों को समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने पहले ही डीजीपी को इस मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब महान गुरुओं, पीरों-फकीरों, संतों-महापुरुषों और शहीदों की भूमि है, जो हमेशा ही सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी मेलजोल के लिए एक मिसाल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार किसी को भी इस तरह की हरकत करने की इजाजत नहीं देगी।

शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट, मोहाली और श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट, अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत के लिए जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश जाने वाले पंजाबियों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों एयरपोर्ट्स पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टेकऑफ और लैंडिंग की सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जल्द शुरू हों। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार देश-विदेश में बसे पंजाबियों की सुविधा के लिए इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top