Punjab

सुखबीर पर नहीं दरबार साहिब के सेवादार पर हुआ हमला : जत्थेदार

चंडीगढ़, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले के बाद अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कहा है कि यह हमला सुखबीर बादल पर नहीं दरबार साहिब के सेवादार पर हुआ है।

घटना के बाद जारी बयान में ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल सेवादार का चोला पहनकर सेवा कर रहे थे। ऐसे में उनके ऊपर हमला दरबार साहिब के सेवादार पर हमला है। जत्थेदार ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए कि इसके पीछे किसका हाथ है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top