Uttar Pradesh

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार डीलर की मौत

सड़क हादसे की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर,04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ककवन थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार लुब्रिकेंट डीलर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिठूर थानाक्षेत्र के बरहट बांगर गांव निवासी त्रिभुवन तिवारी पुत्र छेदीलाल के पास इंजन लुब्रिकेंट की डीलरशिप है। बुधवार को त्रिभुवन बाइक से ककवन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह ककवन थानाक्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास पहुंचे तभी सकरा मोड़ होने के चलते ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक समेत ट्राली के पिछले पहियों के नीचे आ गए। इससे उनकी मौके ही पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों द्वारा मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले आई। एडीसीपी पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली तहरीर पर संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top