राजगढ़,4 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुरा स्थित ग्रिड पर बुधवार दोपहर विधुत खंभा पर काम करने के दौरान लाइनमेन सहित दो लोग बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस की मदद से दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जूनापानी निवासी लाइनमेन राधेश्याम(29)पुत्र बापूलाल भिलाला और साथी मजदूर हरीसिंह(32)पुत्र मांगीलाल तंवर निवासी मोतीपुरा विधुत ग्रिड रसूलपुरा में विधुत खंभा पर काम कर रहे थे तभी अचनाक किसी अज्ञात ने विधुत सप्लाई शुरु कर दी, जिससे लाइनमेन सहित मजदूर साथी बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक