Chhattisgarh

समाज का सबसे अच्छा काम है सफाई : राज्यपाल रमेन डेका

स्वच्छाग्रही हिरौंदी और दुरपद और अन्य ग्रामीणों के साथ खड़े हुए राज्यपाल रमेन डेका।
रूद्री के सामुदायिक शौचालय का किया अवलोकन करते हुए राज्यपाल रमेन डेका।

स्वच्छाग्रही हिरौंदी और दुरपद को प्रोत्साहन स्वरूप दी राशि

धमतरी, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में एक दिवसीय प्रवास पर आये राज्यपाल रमेन डेका ने बैठक के उपरांत स्वच्छता का संदेश देने ग्राम पंचायत रुद्री में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालय का अवलोकन किया। उन्होंने शौचालय के उचित रख-रखाव एवं उपयोग को देखकर सरपंच अनिता यादव तथा ग्रीन आर्मी स्वच्छाग्रही चर्चा करते हुए कहा कि समाज का सबसे अच्छा काम सफाई है। इसकी बदौलत हम सभी स्वच्छ वातावरण मिल पाता है। उन्होंने इन स्वच्छाग्रही दीदीयों का उत्साहवर्धन करते हुए हिरौंदी यादव और दुरपद को भेंट स्वरुप एक-एक हजार रुपये की राशि प्रदान कर उनका सम्मान किया।

राज्यपाल रमन डेका ने सरपंच एवं पंचगणों को ग्राम विकास में हो रहे कार्यों के लिए बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अब तक कुल 1,65,007 व्यक्तिगत शौचालय एवं 748 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। जिले में कुल 622 ग्रामों में से 577 ग्रामों को ओडीएफ प्लस माडल ग्राम घोषित किया जा चुका है। इसके तहत ग्रामों में घर-घर कचरा संग्रहण कार्य किया जाकर स्वच्छता शुल्क वसूली हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति कचरा प्रबंधन के लिए लोगों में व्यवहार परिवर्तन करते हुए विगत चार वर्षों सें स्वच्छता शुल्क राशि 95.49 लाख वसूल की गई है, जिसमें धमतरी जिला, प्रदेश में अग्रणी है।

इस मौके पर कलेक्टर नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान राज्यपाल रमन डेका ने ग्राम पंचायत रूद्री स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही रेखा कौशिक से चर्चा की।रेखा ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत मुझे चार किश्तों में एक लाख 20 हजार रुपये मिली, जिससे उन्होंने एक साल में अपना पक्का मकान पूरा कर लिया है और खुशी-खुशी परिवार के साथ रहने लगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top