लोहरदगा, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष समाहरणालय मैदान में सर्व सनातन समाज के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे आक्रमण के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सर्व सनातन समाज के संयोजक मनोज दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। इस जिले के नागरिक इस कुकृत्य का भरपूर विरोध करते हैं। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मुकदर्शक बनी हुई है, यह बहुत ही चिंता का विषय है। लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने के लिए उन पर अन्याय और अत्याचार का नया दौर उभरता दिखाई दे रहा है। इस पर बांग्लादेश सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
दीपक कर्मकार ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व को इस विषय पर चिंता करना चाहिए। खासकर दादा कहे जाने वाले देश अमेरिका को कार्रवाई करनी चाहिए। मनोज पांडे ने कहा कि बांग्लादेश के निर्माण में भारत का भरपूर योगदान रहा है। आज बांग्लादेश इस बात को भूलकर वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर जिस प्रकार का कार्य को करते देख रहा है, यह पूरे विश्व में निंदनीय विषय है। लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर प्रहार बंद होना चाहिए। कट्टरपंथी उग्रवादियों को समाप्त करना चाहिए। पूर्वी सीमांत के उग्रवादी उपद्रव मचाने के फिराक में लगे हैं उन्हें भी रोकने का प्रयास करना चाहिए।
कलावती उरांव ने कहा कि मानव जाति के लोग इस प्रकार के कुकृत्य कार्य नहीं करते जैसा कि बांग्लादेशी मानव कर रहे हैं। यह घोर चिंता का विषय है। शरद चंद्र आर्य ने कहा कि हमारी संस्कृति सर्वो भवंतु सुखी का रहा है और बांग्लादेश में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है। हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकना होगा। इसके लिए पूरे विश्व को सनातन विश्व के सनातनी को एक जुटता का परिचय देना होगा। प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि 800 वर्षों की गुलामी के बाद भी हमारा धर्म नहीं हटा सकता लेकिन आज आपसी फूट के कारण दुश्मन हावी हो रहे हैं। इस पर स्वयं से चिंता करने का विषय है। हमें मानवाधिकार के ठेकेदारों को जागना पड़ेगा।
सतीश पांडे ने कहा कि एक रहेंगे तो श्रेष्ठ रहेंगे। अपनी आवाज को संयुक्त राष्ट्र तक पहुंचाना होगा। जाह्नवी गोयल ने कहा कि भारत में भी बांग्लादेश की स्थिति जैसी झलक बीच-बीच में दिखाई देती है। आज की आवश्यकता बहनों को हाथ में तलवार पकड़ने की है। वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में गुंडों ने निर्वाचित सरकार को बदल दिया। इस पर विश्व को चिंता करना चाहिए। सुषमा सिंह ने कहा कि वहां की हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फसाया जा रहा है। उमेश काश्यकार ने कहा कि हमें एकता का परिचय देना होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने कहा कि आज भारत के हर एक नागरिक को सरकार से आह्वान करना है कि वहां उपस्थित हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर