Bihar

पश्चिम चंपारण में हाथी का तांडव, घर में सो रही वृद्ध महिला बाल बाल बची 

पश्चिम चंपारण में हाथी का तांडव, घर में सो रही वृद्ध महिला बाल बाल बची

बेतिया, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित पुरैनिया गांव में जंगल हाथी ने बीती रात में जमकर तांडव मचाया। घर में सो रही वृद्ध कुसमी देवी को किसी तरह लोगों ने घर से निकाल लिया। मंगलवार की रात करीब दो बजे लोगों को ज्यादा आवाज में खड़खड़ाहट की आवाज मिली। लोग जबतक जगकर देखते तब तक हाथी ने राजेंद्र राय के घर को हाथी ने तहस-नहस कर दिया। उनकी मां कुसमी देवी उसी घर में सो रही थी। राजेन्द्र राय के बगलगीर शिव महतो ने हो हल्ला करते हुये सूझबूझ का परिचय देते हुये कुसुम देवी को घर से निकाल कर उनकी जान बचायी। उसके बाद ग्रामीणों के हो हल्ला करने और टार्च जलाने पर हाथी भागा लेकिन भागने के क्रम में हाथी ने पुरैनिया के ही रामप्रवेश महतो, दीपनारायण महतो, लाल बिहारी महतो और नरानयण गौरो के घरों को रौदते हुये पुरैनिया गांव से उत्तर गन्ना के खेत होते हुए जंगल की तरफ भाग गया । उसके बाद हाथी भागते हुये मानपुर बजार पहुंच गया। जहां पर दुकानदार राजेन्द्र साह और विंध्याचल पड़ित के दुकान के बगल में रखें नमक के बोरों को इधर उधर कर दिया।

हाथी उसके बाद जंगल से सटे जिंगना गांव पहुंच कर केले के फसल सहित रबी फसलों को रौंद डाला। लोगों के हो हल्ला पर हाथी जंगल की ओर भागा।लोगों ने इस मामले की सूचना मानपुर वन कार्यालय को दिया।हाथी के इस तांडव से जंगल से सटे गांव चक्रसन ,मानपुर,पुरैनिया,लौकर,जिंगना, जसौली आदि गांव के लोगों में दहशत का आलम है। लोगों ने हाथी के डर से शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। वही किसान खेतों की ओर जाना छोड़ दिये है।ठंड के इस मौसम में जंगल से सटे गांवों में हाथी के घुसने और फसलों को तबाह कर देने से लोगों में काफी दहशत है।

फॉरेस्टर रूपा सिंहा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। हाथियों को ट्रैक कर उसको जंगल की तरफ भेजने की कवायद शुरू कर दी गयी है। वन कर्मियों सहित पदाधिकारी भी हाथी को जंगल की तरफ भेजने का काम कर रहे है। बहुत ही जल्द हाथी को जंगल की तरफ भेज दिया जायेगा। लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी गयी है।साथ ही कहीं भी हाथी दिखे तो उसे बिना किसी नुकसान के तुरंत वन कार्यालय को सूचना देने को कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top