Haryana

सोनीपत: धोखाधड़ी मामले में इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार 

4 Snp-6  सोनीपत:धोखाधड़ी मामले में इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले

की क्राइम यूनिट सेक्टर-3 पुलिस ने प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले और

एक साल से फरार पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी ईश्वर चंद्र बुधवार को गिरफ्तार किया

है। आरोपी ईश्वर चंद्र, निवासी गांव बंदेपुर, जिला सोनीपत, प्लॉट खरीद-फरोख्त का काम

करता था।

शिकायतकर्ता

चंद्रपति और उनकी बेटी सुनीता ने 2013 में ईश्वर चंद्र से दो प्लॉट खरीदने के लिए

5 लाख रुपये का भुगतान किया। बाद में आरोपी ने बहाने बनाते हुए 18 लाख रुपये और हड़प

लिए। पीड़ितों को प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के बजाय आरोपी ने झूठे दस्तावेज तैयार कर

धोखाधड़ी की। पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिशें भी असफल रहीं।

2022

में आरोपी ने 23.35 लाख रुपये लौटाने का वादा किया लेकिन छह महीने बाद भी रकम नहीं

लौटाई। जब पीड़ितों ने पैसे मांगने की कोशिश की, तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उन्हें

जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद थाना सदर, सोनीपत में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न

धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस

आयुक्त संतेंद्र गुप्ता ने 2 दिसंबर 2024 को आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।

क्राइम यूनिट सेक्टर-3 के प्रभारी रविकांत की टीम ने गहन खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार

कर लिया। बुधवार को आरोपी कोर्ट में पेश किया और दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया

है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top