सोनीपत, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला
स्तरीय गीता जयंती समारोह 9 से 11 दिसंबर तक सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन, विभिन्न धार्मिक व सामाजिक
संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को हुई। सभी ने समारोह को सफल बनाने के लिए
सहयोग करने का निर्णय लिया।
बैठक
में गीता जयंती के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, गीता पाठ और प्रवचन जैसे
आयोजनों पर चर्चा की गई। शहरवासियों को अधिक संख्या में समारोह में शामिल करने के लिए
व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। सरदार मोहन सिंह मनोचा ने कहा कि यह त्यौहार
सभी के लिए महत्वपूर्ण है और इसे यादगार बनाने के लिए सभी संस्थाएं पूरी प्रतिबद्धता
से कार्य करेंगी।
11 दिसंबर
को शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो सेक्टर-15 के कम्युनिटी सेंटर से शुरू होकर सुभाष
स्टेडियम तक जाएगी। इस यात्रा में 15 से अधिक झांकियां गीता के उपदेशों को प्रदर्शित
करेंगी और शहरवासियों को प्रेरित करेंगी। बैठक में जिले के प्रमुख सामाजिक और धार्मिक
संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित प्रयासों का आश्वासन
दिया। इस बार का गीता जयंती समारोह शहरवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और गीता
के संदेशों को हर घर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बैठक में शशिकरण नासा,
नरेन्द्र बुटानी, प्रवीण वर्मा, रविन्द्र सरोहा, सुरेश कालरा, योगेन्द्र सरोहा, दिनेश
तनेजा, ऊषा भंडारी, मदनलाल तनेजा, सुभाष अरोड़ा, पवन तनेजा, हवा सिंह, बीआर आहुजा,
रोहित आहुजा, मनोज डिंबला, राम प्रकाश हुड्डा, नरेन्द्र राय, जयवीर गहलावत, संजीव सरदाना,
प्रमानंद बत्रा, मोहन तनेजा, सतीश विज, अरूण बंसल, रमेश जागीर, ऊषा भारद्वाज, सीमा
मक्कड़, डॉ मीनू अग्रवाल, बीके सुनीता, केसी डुडेजा, एसएस अरोड़ा, नवीन तनेजा, आरके
गिरधर, रमेश, प्रेम गौतम, डीके, भूपेश, आचार्य वेद निष्ठ सहित जिला के सभी सामाजिक
व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सदस्य शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना