नैनीताल, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल निवासी पार्श्व गायिका नुपुर पंत ने कहा कि वह उत्तराखंडी संगीत को देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए प्रयास भी कर रही हैं। उनकी आवाज शीघ्र कई बड़ी फिल्मों में भी गीत सुनाई देने वाले हैं।
बुधवार को अपने घर आई नुपुर ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके यूट्यूब चैनल पर ‘पहाड़ीः द फोक सॉन्ग ऑफ उत्तराखंड’ मैशअप वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता प्राप्त की है, जिसमें में ‘कैलै बजै मुरुली’सहित कई लोकप्रिय कुमाउनी गीत जोड़े गये हैं। इस वीडियो में उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों जैसे ढोल, दमाऊ, मशकबीन और हुड़का का उपयोग किया गया है। वीडियो का फिल्मांकन नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल, भवाली, अल्मोड़ा, कसार देवी और जागेश्वर धाम सहित अन्य स्थानों पर किया गया है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य उत्तराखंड के पारंपरिक गीतों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और उन्हें उत्तराखंडी संगीत के प्रति आकर्षित करना है। नूपुर ने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने सरकार से उत्तराखंड के कलाकारों को सहयोग देने की अपील की, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और नई उड़ान मिल सके।
विदित हो कि नूपुर ने नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा व परिणीति चोपड़ा अभिनीत चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में ‘मनचला’ गीत गाकर सुर्खियां बटोर चुकी और करण जौहर, विशाल-शेखर जैसे कई बड़े नामों के साथ गायकी कर चुकी है।
पत्रकार वार्ता में उनके पिता दीप पंत,माता संगीता पंत,पति शशांक गुप्ता और विनीता साह भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी