RAJASTHAN

अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस औषध मानकमं गुरुवार से, आठ देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

jodhpur

जोधपुर, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 5 दिसंबर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस औषध मानकमं का आयोजन किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होंगे। वहीं संसदीय कार्य, विधिक व विधि मंत्री जोगाराम पटेल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. बीएल गौड़, गुजरात आयुर्वेद विवि के पूर्व कुलपति डॉ. एसएस सावरीकर और एम्स जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. एसएस अग्रवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

500 प्रतिभागी होंगे शामिल :

इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के कुल 344 एवं विश्वविद्यालय के 150 प्रतिभागी सहित कुल लगभग 500 प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें आठ देशों और भारत के 13 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस के दौरान कुल 260 शोधपत्रों का वाचन किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में छह प्लेनरी सेशन और 17 पैरेलल सेशन आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में आयुर्वेद औषधियों के मानकीकरण, उनकी गुणवत्ता और अनुसंधान पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

संस्था संगठनों के बीच छह एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर :

कॉन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न संगठनों और संस्थानों के बीच कुल छह एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। ये एमओयू आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। कुलसचिव अखिलेश पीपल ने बताया कि इस आयोजन से न केवल आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि नई शोध दिशाओं का भी उद्घाटन होगा।

कार्यक्रम में आठ देशों के प्रतिनिधि आएंगे

कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष प्रो.गोविन्द सहाय शुक्ल ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेरिका, जर्मनी, जापान, श्रीलंका और नेपाल सहित 8 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। भारतीय प्रतिनिधि भी विभिन्न राज्यों से इस आयोजन में भाग लेने आ रहे हैं। यह कॉन्फ्रेंस आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा और आधुनिक विज्ञान के समन्वयन का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top