HimachalPradesh

दो वर्षों में हुई सात गारंटियां पूरी :  पठानिया

स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए स्कूल स्टाफ।

धर्मशाला, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिबद्धता जाहिर की थी कि सत्ता में आते ही उनकी सरकार जनता को दी हुई सारी गारंटियां पूर्ण करेगी। अपनी सक्षम कार्यशैली और कड़े निर्णयों से मात्र दो वर्षों में मुख्यमंत्री ने सात गारंटियों को पूरा कर अपने विश्वसनीय नेतृत्व का परिचय पूरे प्रदेश की जनता को दिया है। बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि आगामी 11 दिसम्बर को सरकार के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर सरकार द्वारा सात गारंटियां पूरी कर दी जाएंगी और शेष गारंटियों को भी इसके बाद चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

केवल ने कहा कि इस दौरान सरकार द्वारा शुरू की जा रही सुख शिक्षा योजना बेसहारा बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। योजना के तहत विधवा, बेसहारा, तलाकशुदा महिलाओं के 23 हजार बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। इसके लिए तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पीजी के लिए बच्चों को प्रतिमाह तीन-तीन हजार रूपये सरकार देगी। निराश्रित बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की पहल पर इस योजना की शुरुआत की जा रही है।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शिक्षित विद्यार्थी, जिम्मेदार नागरिक बन सशक्त समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अनेक नवाचार कदम उठाए हैं। ऐसी ही एक पहल है ‘अपना विद्यालयः द हिमाचल स्कूल अडोप्शन प्रोग्राम’ इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेशवासी राजकीय पाठशालाओं को गोद लेकर शिक्षा क्षेत्र के सुधार में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित कर रहे हैं। विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनका सामाजिक विकास भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top