नाहन, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है जिसके तहत जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त समाज के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नाहन में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक बैठक आयोजित की जिसमें 7 दिसंबर से शुरू होने वाले 100 डेज विशेष कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिशा अग्रवाल ने इस अभियान के महत्व पर जोर दिया और जन सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर से प्रदेश भर में 100 डेज अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसमें टीबी की पहचान और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अभियान के तहत 16 विशेष कैटेगरी चयनित की गई हैं, जिनकी टीबी सैंपलिंग की जाएगी।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग की गाड़ी प्रतिदिन टीबी के सैंपल लेकर आएगी और उनकी जांच की जाएगी। इसके अलावा जिन लोगों में बलगम में लक्षण नहीं होंगे, उनके एक्स-रे भी किए जाएंगे। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल होंगे और टीबी के मामलों की पहचान कर जनता तक पहुंचेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर