HimachalPradesh

नाहन में सड़क हादसा, बाप-बेटे को बोलेरो ने मारी टक्कर

नाहन, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय नाहन के रानी झांसी पार्क के पास आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाप-बेटे दोनों घायल हो गए। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें देखा जा सकता है कि एक बोलेरो गाड़ी ने दोनों को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के अनुसार हरिपुर मोहल्ला निवासी अमजद अपने 8 वर्षीय बेटे उजैफा को स्कूल छोड़ने जा रहा था। दोनों सड़क किनारे अपनी साइड में पैदल चल रहे थे तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद अमजद तुरंत अपने बेटे की ओर दौड़ा और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। घायल बच्चे को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी हालत में सुधार की जानकारी मिली। हालांकि बताया जा रहा है कि बच्चे को फ्रैक्चर हो गया है। हादसे में पिता भी घायल हुआ है।

सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा जा सकता है कि हादसे के समय सड़क पर ट्रैफिक काफी कम था और इक्का-दुक्का वाहन ही गुजर रहे थे।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top