Bihar

अररिया प्रीमियर लीग सीजन 3: टिंकू 11 ने पहले क्वालीफायर में रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची

अररिया फोटो:विजेता टिंकू 11 टीम

अररिया 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

अररिया प्रीमियर लीग सीजन 3 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में बुधवार को टिंकू 11 ने इशू 11 को 3 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना लिया। पहली पारी में टिंकू 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, शुरुआत में टीम लड़खड़ाती नजर आई और 58 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद माही (39 रन) और जितेंद्र सोरेन (37 रन) की बेहतरीन साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम ने 20 ओवर में 139 रन बनाए।

इशू 11 के कप्तान भास्कर सिंह ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि नंदन, पिंटू यादव, आनंद और आतिफ जमाल ने 1-1 विकेट हासिल किए।

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इशू 11 की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में राजा (4) का विकेट गिर गया। लेकिन मुन्नू मिलर (28 रन) और शरीम अकरम (48 रन) की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी। बावजूद इसके, मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। आतिफ जमाल के खराब खेल और सुजल, भास्कर सिंह के बल्ले से फ्लॉप रहने के कारण इशू 11 तीन रनों से मुकाबला हार गई।

गेंदबाजी में टिंकू 11 का जलवा

टिंकू 11 की ओर से सौरभ, नवनीत और अरविंद यादव ने शानदार गेंदबाजी की। अरविंद यादव ने अपने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें एडवोकेट सैफुल इस्लाम की ओर से नगद इनाम के साथ ट्रॉफी दिया गया।

गुरुवार को एलिमिनेटर ममुकाबला जोकी सुपर किंग्स और साकिब 11, बलवा के बीच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम शुक्रवार को क्वालीफायर 2 में इशू 11 का सामना करेगी। फाइनल 8 दिसंबर रविवार को खेला जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top