Bihar

प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया ने डब्लूपीयू का किया उद्घाटन

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुलतानगंज प्रखण्ड के भीरर्खुद पंचायत में लोहिया मिशन के तहत निर्मित डब्लूपीयू केन्द्र का उदघाटन बुधवार को प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया ने अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान भीरर्खुद पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि आज दोपहर भीरर्खुद पंचायत में नवनिर्मित डब्लूपीयू का उदघाटन प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया के द्वारा किया गया।

डब्लूपीयू का उदघाटन होने से भीरर्खुद पंचायत में सूखा और गिला कचरा डब्लूपीयू में एकत्रित करते हुए रसायन खाद का उत्पादन किया जाएगा। जिससे किसानों को खाद खरीदारी करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, लोहिया स्वच्छता मिशन के कर्मचारी, अधिकारी, एवं सफाईकर्मी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top