अररिया, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
अररिया जिला जदयू महासचिव अभिषेक सिंह ने बुधवार को पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पटेल को सौंपा। अभिषेक सिंह पिछले दो दशक से जदयू में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका में थे और जिला और प्रदेश स्तर पर कई पदों पर रहकर पार्टी के लिए काम किया था।
लंबे समय तक पार्टी जिला किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर भी रहे।उसके इस्तीफे से पार्टी को बड़े नुकसान की उम्मीद जताई जा रही है।अभिषेक सिंह की जिले की राजनीति और खासकर अपने समाज और युवाओं के बीच अच्छी पकड़ होने की बात मानी जा रही है।जल्द ही राजनीति में दूसरे दल के साथ अपनी पारी को शुरू करने के तहत इस्तीफा को देखा जा रहा है।अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर