HimachalPradesh

पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा चांशल पीक: अनुपम कश्यप

शिमला, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिमला रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत आने वाला चांशल पीक एक अत्यंत सुंदर एवं रमणीक पर्यटक स्थल है और इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। यह बात शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बुधवार को कही।

चांशल पीक को विकसित करने के संदर्भ में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुपम कश्यप ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है जिस से क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकसित करने की दृष्टि से सारे रिकॉर्ड को एकत्रित किया जायेगा। रिकॉर्ड एकत्रित होने के उपरांत एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा ताकि क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके।

इस अवसर पर उपायुक्त ने रोहड़ू निवासी कर्नल एचएस चौहान द्वारा पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु तैयार की गयी विस्तृत रिपोर्ट का अवलोकन किया।

उपायुक्त ने कहा कि कर्नल एचएस चौहान द्वारा 1993 से लेकर अब तक चांशल पीक पर अपनी विभिन्न रिपोर्ट तैयार की है। विस्तृत रिपोर्ट में चांशल पीक को पर्यटन की दृष्टि से कैसे विकसित किया जाए, उसकी पूरी जानकारी तैयार की गई है। उन्होंने कर्नल एचएस चौहान द्वारा किए गए इन प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने उपमंडलाधिकारी रोहड़ू को वन विभाग के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए और कहा कि चांशल पीक का अधिकतर क्षेत्र वन विभाग का है और उस दृष्टि से क्षेत्र को विकसित करने में वन विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top