हल्द्वानी, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता संदीप सिंह भोज को राज्य मत्स्य सहकारी संघ उत्तराखंड का उपाध्यक्ष बनाया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद हल्द्वानी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए संदीप भोज ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसका ईमानदारी से निर्वाह करेंगे और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास होगा। इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, प्रदीप जनौटी, नवीन भट्ट, प्रताप रेकवाल, विजय मनराल, जितेंद्र मेहता,निश्छल पांडेय, मनीष कपिल, कमलेश जोशी आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता