Haryana

जींद : हिंदूओं काे दो से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए : टेकराम कंडेला

सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए टेकराम कंडेला।

जींद, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने बुधवार को मंच सदस्यों के साथ बैठक कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। कंडेला ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की सराहना की।

उन्हाेंने कहा है कि हिंदू समाज में दो से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए, ताकि आने वाले समय में हिंदू समाज की जनसंख्या कम ना हो। हिंदू समाज के लोगों को इस पर गौर करना चाहिए। आज का समाज एक बच्चे पर निर्भर हो गया है। अगर परिवार में उस बच्चे पर कोई दुर्घटना हो जाती है, जिससे परिवार सदमें में चला जाता है और आने वाली पीढ़ी खत्म हो जाती है। जिससे परिवार धन की हानि सहन कर सकता है लेकिन औलाद की हानि नही। कंडेला ने कहा कि हमें शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। शिक्षा से ही मनुष्य पूरे समाज को समझ पाता है। लंबे समय से लव मैरिज व लिव इन रिलेशनशिप को समाप्त करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाए या फिर इन मुद्दों पर माता-पिता की सहमति होनी चाहिए। कंडेला ने कहा कि पूरे समाज में हर परिवार को एक गाय रखनी चाहिए।

इससे गौ पूजा भी होगी और पीने को गाय का दूध सेहत के लिए अच्छा होता है। हमारे देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं सभी धर्म के लोगों में देश के प्रति अच्छी सोच होनी चाहिए ताकि देश में विकास व भाईचारा बना रहे। कंडेला ने किसानों पर चर्चा करते हुए कहा है भारत कृषि देश प्रधान देश है और किसान देश की रीढ़ की हड्डी है। कोरोना काल में भी देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में कृषि का अहम योगदान रहा था। किसानों के मुद्दे प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार अपनें अपने स्तर पर पूरे करती है। इन सभी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर मिलने का समय मांगा गया है। इस मौके पर अभेराम कंडेला, हजूरा सिंह, धर्मपाल खटकड़, सुभाष, अजमेर दालमवाला माैजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top