मुठभेड़ में उतर प्रदेश के 50 हजार के ईनामी बदमाश दीपक उर्फ पुर्तिला की हुई मौत, सूचना पाकर परिजन भी पहुंचे पीजीआई
आईएमटी क्षेत्र में गांव बोहर के पास स्पेशल टॉस्क फोर्स व अपराध जांच शाखा की संयुक्त टीम के साथ कुख्यात बदमाशों की हुई थी
रोहतक,, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आईएमटी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बोहर के समीप स्पेशल टॉस्क फोर्स व अपराध जांच शाखा दो की टीम के साथ कुख्यात बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें क्रॉस फायरिंग में उतर प्रदेश के रहने वाले 50 हजार रूपये के ईनामी बदमाश दीपक उर्फ पुर्तिला की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि गांव बलियाना मोड के पास शराब ठेके पर ट्रिर्पल मर्डर केस में मास्टर माइड गैंगस्टर राहुल बाबा व जींद बाईपास निवासी आयुष गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए साहयक पुलिस अधीक्षक शशी शेखर ने बताया कि स्पेशल टॉस्क फोर्स व अपराध जांच शाखा दो की टीम को सूचना मिली थी कि गांव बोहर के समीप कुख्यात बदमाश मोटरसाइकिल पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र की नाकेबंदी की गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को रूकने का ईशारा किया तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने भी क्रॉस फ्रायरिंग की, जिससे गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। गंभीर हालत में पुलिस ने तीनों बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उतर प्रदेश के बागपत जिले के गांव बालैनी निवासी गैंगस्टर दीपक उर्फ पुर्तिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गैंगस्टर राहुल बाबा व आयुष के पैर में गोली लगी है। पीजीआई में डाक्टरों के विशेष पैनल द्वारा दीपक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
ट्रिर्पल मर्डर मामले का मास्टर माइड राहुल बाबा भी गिरफ्तार
सोनीपत रोड स्थित गांव बलियाना मोड के पास हुए शराब ठेके पर ट्रिर्पल मर्डर मामले का मास्टर माइड गैंगस्टर राहुल बाबा को भी आईएमटी क्षेत्र में हुई पुलिस के साथ मुठभेड में गोली लगी है, जोकि पीजीआई में उपचाराधीन है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर ट्रिर्पल मर्डर की जिम्मेदारी राहुल बाबा ने ही ली थी। ट्रिर्पल मर्डर में गैंगस्टर प्लोटरा के छोटे भाई अमित की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रूपये ईनाम भी रखा था। गैंगस्टर राहुल बाबा के खिलाफ दस मामले दर्ज है। साथ ही राहुल बाबा कुख्यात गैंस्टर लोरेस बिश्रोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है।
(Udaipur Kiran) / अनिल