यमुनानगर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दस वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं और आगे भी विकास की ऐसे ही जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहें विकास कार्य तय समय पर होंगे।
बुधवार को सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 के अंतर्गत आजाद नगर में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से स्टोर्म वाटर ड्रैनेज पाइप लाइन के कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार के माध्यम से यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से लगातार सैकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं व आगे भी विकास कार्य ऐसे ही जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने आउटसोर्सिंग व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य तैय समय में हो व विकास कार्यों में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री लगे इस बात का सभी लोग ध्यान रखें।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग