नैनीताल, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल की छात्रा निहारिका सिंह का चयन अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। निहारिका आगामी 6 से 9 दिसंबर तक जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।
छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शबनम अहमद, प्रबंधक विनय साह, क्रीड़ा प्रभारी पुष्पा दर्मवाल, फुटबाल कोच भगवत मेर सहित समस्त विद्यालय कर्मियों एवं खेल प्रेमियों ने निहारिका को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी