Haryana

फरीदाबाद : भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म ‘दा साबरमती रिपोर्ट’

दा साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखते राजयमंत्री राजेश नागर व अन्य भाजपा नेता

फरीदाबाद 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोधरा कांड पर बनी ‘दा साबरमती रिपोर्ट’ मूवी देखने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा टीम के साथ पहुंचे। उन्हाेंने कहा कि पन्द्रह नवंबर को रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के माध्यम से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की उस घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर किया गया है, जिसमें 27 फऱवरी 2002 को अयोध्या से एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से गुजरात लौट रहे 59 कारसेवाओं की गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में आग लगाकर निर्मम हत्या की गई थी।

फिल्म दा साबरमती रिपोर्ट में दिखाया गया है कि कुछ गलत और छोटी सोच के लोगों की प्लानिंग के चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जिसको इस फिल्म के जरिए सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई है। जो चीजें छुपी हुई थी, वो इस फिल्म के जरिए सामने आई । फरीदाबाद के पेबल डाउन टाउन मॉल स्थित पीवीआर थिएटर में ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दा साबरमती रिपोर्ट फि़ल्म देखी । फि़ल्म देखने के बाद हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने कहा कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड की सच्ची घटना पर आधारित है और न्याय की जीत को दर्शाती है । फि़ल्म निर्माताओं ने इस जटिल मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ संभाला, और इस घटना के सभी पहलुओं को सही तरीके से प्रस्तुत किया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top