कैथल, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैथल की शोरा कोठी गली नंबर एक निवासी माता नीलम देवी का शरीर उनकी इच्छा अनुसार मरणोपरांत बुधवार को अस्पताल को सौंप दिया गया। नीलम देवी ने जीवित रहते करने के बाद अपना शरीर और नेत्र दान करने का संकल्प लिया था। उन्होंने अपना शरीर दान करने का फार्म भरा हुआ था।
बुधवार सुबह उनकी मृत्यु के बाद 71 वर्षीय नीलम देवी का पार्थिव शरीर उनके परिजनों ने गौत्तम बुद्धा चीकित्सा महाविद्यालय देहरादून को सौंप दिया। इससे पहले डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने उनके शव यात्रा निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में सेवादारों ने हिस्सा लिया। उनकी अर्थी को उनके पुत्रों के साथ-साथ पुत्रवधु और बेटी ने भी कंधा दिया। नीलम देवी ने मरणोपरांत अपनी आंखें सेवा संघ कैथल को दान दी हैं। इस मौके पर परिजनों के अलावा कैथल डेरा सच्चा सौदा कमेटी व शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज