HEADLINES

राहुल गांधी की सम्भल यात्रा को लेकर भाजपा का तंज- महज दिखावा

SUdhanshu trivedi

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सम्भल दौरे को महज दिखावा बताया। उनके मुताबिक राहुल गांधी राजनीतिक विवशताओं के कारण ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस औपचारिकता नहीं बल्कि विवशता निभा रही है।

बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश के संवेदनशील इलाकों का दौरा करने का प्रयास उनकी लाचारी का संकेत है। यह इंडी गंठबंधन को अपने साथ न रख पाने की हताशा के कारण किया गया है। यह प्रयास कांग्रेस और सपा के बीच अपने मूल वोटबैंक को वापस पाने की होड़ से प्रेरित था। कांग्रेस को इस मुद्दे से जरा भी सहानुभूति नहीं है।

उन्होंने कहा कि संसद में विपक्षी एकता बिखरती दिख रही है। इस बार अलग-अलग मुद्दों पर इंडी गठबंधन के दलों ने नोटिस दिए। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि कल राज्यसभा में नियम 267 के खिलाफ 42 नोटिस जारी किए गए। दिलचस्प बात यह है कि इंडी गठबंध द्वारा प्रस्तुत किए गए मुद्दों में से कोई भी मुद्दा उसके दलों के बीच मेल नहीं खाता। यह स्पष्ट था कि इंडी गठबंधन ने खुद को कांग्रेस के एजेंडे से अलग रखा।

सुखवीर बादल पर हमले को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, राज्य की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वहां अपराध की स्थिति निरंतर बड़ी समस्या बन रही है। पुलिस के ऑफिस पर हमला कर लोगों को छुड़वा दिया जाए, यह आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में हुआ और आज पवित्र स्वर्ण मंदिर में गोली चलना और पूर्व मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास दर्शाता है कि पंजाब में स्थिति कहां पहुंच गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसका मुख्य कारण आम आदमी पार्टी की अंदरूनी खींचतान है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top