Haryana

फरीदाबाद : चोरों ने उखाड़ा दुकान का शटर, लाखों का सामान ले उड़े

चोरों द्वारा उखड़ा गया दुकान का शटर।

फरीदाबाद, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में स्थित इलेक्ट्रिकल शॉप में बुधवार की सुबह लगभग चार बजे चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर उसमें रखे कॉपर के तार कॉपर की मोटर और अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली। चोरी हुए माल की कीमत लगभग छह से सात लाख बताई जा रही है। घटना की जानकारी सुबह दुकान के मालिक योगराज गुलाटी को उनके पड़ोसी ने दी। योगराज गुलाटी में मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसने शहर की एक नंबर मार्किट में न्यू कृष्णा के नाम से एक इलेक्ट्रिकल शॉप खोली हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेंद्र पाल कपूर द्वारा उन्हें दुकान के शटर के उखड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर चोरों ने उखड़ा हुआ था और दुकान के अंदर से मोटर सहित अन्य महंगे सामान की चोरी किए गए। जिसकी जानकारी उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को दी है। योगराज ने बताया आसपास के सीसीटीवी में जब देखा गया तो चोर एक एसयूवी गाड़ी में आए थे, जिसके पीछे नंबर नहीं था। फिलहाल उनकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों को पकडऩे का उन्हें आश्वासन दे रही है। योगराज गुलाटी के मुताबिक आए दिन इस इलाके में चोरी होती रहती हैं। कुछ समय पहले भी इसी इलाके में स्थित एक मंदिर में दान पत्र को तोडक़र चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top