हाथरस, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला शीशियां में मंगलवार की रात काे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने दमाद और अन्य ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मथुरा के राया क्षेत्र के गांव नोरगा निवासी प्रकाश की शादी सात साल पहले सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला शीशियां निवासी 30 वर्षीय वीनेश के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। प्रकाश खेती-बाड़ी और दूध का काम करता है। वीनेश की संदिग्ध परिस्थितयाें में माैत हाे गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लाेगाें ने यह आराेप लगाया कि दहेज की मांग काे लेकर दमाद और ससुर अनिल बेटी को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार की रात को भी इन लोगों ने वीनेश के साथ मारपीट की थी। हालत बिगड़ने पर बेटी को रात में ही घर ले आये और एक अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान वहां महिला की मौत हो गई।
वीनेश के पिता का आरोप है कि ससुरालियों ने मारपीट और जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना