CRIME

मवेशियों की तस्करी कोशिश, चालक गिरफ्तार

Arrest

जलपाईगुड़ी, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजगंज थाने की पुलिस ने मवेशी की तस्करी से पहले 15 मवेशी के साथ लॉरी चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित चालक का नाम शाहिदुल इस्लाम है। वह असम का निवासी है।

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार सुबह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधुनगर संलग्न इलाके में पिच ड्रम से लदी एक लॉरी को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान लॉरी से 15 मवेशी बरामद हुई। जिसमें एक मवेशी मृत पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने लॉरी चालक को गिरफ्तार कर लिया। मवेशी को बिहार से असम ले जाया जा रहा था। राजगंज थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top