HEADLINES

डीआरआई ने निजी बस में छापा मारकर 16 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया, पांच गिरफ्तार

डीआरआई ने निजी बस में छापा मारकर 16 किलोग्राम एमडी ड्रग जब्त किया, 5 गिरफ्तार

मुंबई, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई में हैदराबाद से आ रही निजी बस में छापा मारकर 16 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और 1.93 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत 24 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में डीआरआई ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

डीआरआई के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम को हैदराबाद से मुंबई आ रही निजी बस में ड्रग आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर उनकी टीम ने मंगलवार को मुंबई में संदिग्ध बस को रोककर छापा मारा गया। इस बस में सफर कर रहे 3 लोगों के सामान की तलाशी लेने पर तीनों के पास 24 करोड़ का सफेद पाउडर और 1.93 करोड़ रुपये कैश मिले। इस सफेद पाउडर की केमिकल जांच की गई तो इसकी पहचान एमडी ड्रग

(मेफेड्रोन) के रुप में की गई। इसके बाद मंगलवार को ही इन तीनों से गहन पूछताछ की गई तो दो और संदिग्धों के नाम सामने आए। डीआरआई की टीम इन दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है। डीआरआई की टीम इस मामले में पांचों आरोपितों से गहन छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top