HEADLINES

महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई क्षेत्रों में 5.3 तीव्रता का भूकंप

earthquake in 4 places of Maharashtra

नागपुर, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के नागपुर, गढ़चिरौली एवं चंद्रपुर और तेलंगाना के मुलुगु जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गयी। भूकंप से जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक बुधवार सुबह 7:27 बजे तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र मुलुगु इलाके में जमीन से 40 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर, गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिले में भी महसूस किए गए। गढ़चिरौली में सुबह 7:29 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। इसके चलते घर में टीवी, फ्रिज और अन्य सामान हिल गए, खिड़कियां भी खड़खड़ाने लगीं। गढ़चिरौली के साथ-साथ जिले की अहेरी, अलापल्ली, नागेपल्ली, सिरोचा तहसील में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंद्रपुर जिले और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी ये झटके महसूस किए गए। नागपुर जिले के बेसा, हुडकेश्वर, मनीष नगर, हनुमान नगर, काटोल रोड, गोधनी, पायनियर कॉलोनी जैसे विभिन्न इलाकों में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उल्लेखनीय है कि गढ़चिरौली जिले में पिछले 3 साल में दो बार भूकंप आ चुका है। इससे पहले 31 अक्टूबर 2021 की शाम सिरोंचा, अहेरी, चामोर्शी और मुलचेरा तालुका के कई गांव भूकंप की चपेट में आए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गयी थी। इसके बाद 29 अक्टूबर 2022 की आधी रात को सिरोंचा और अहेरी तालुका के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गयी थी। आज आए भूकंप की तीव्रता दोनों भूकंपों से ज्यादा है।

———————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी

Most Popular

To Top