धमतरी, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।समय पर बिल नहीं पटाने वालों को लेकर अब विद्युत विभाग सख्त रुख अपना रहा है। विभाग द्वारा एक्शन मूड में आकर ऐसे बकायादारों के घरेलू बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है। अब तक ऐसे 95 घरों के कनेक्शन काटे गए है। विभाग का कहना है कि कार्रवाई जारी रहेगी।
बिजली आज हर वर्ग की आवश्यकता बन गई है। विद्युत विभाग अपनी ओर से बेहतर व्यवस्था देने में लगा रहता है। इसके एवज में खपत के हिसाब से बिल जारी उपभोक्ताओं को करता है। बावजूद कुछ लोग समय पर बिल नहीं पटाते हैं। विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी शहर में 28 हजार 600 बिजली उपभोक्ता है। इनमें से 20 हजार 803 ने तय समय पर बिजली बिल भुगतान किया है। जबकि सात हजार 797 उपभोक्ता ऐसे है जो विगत दो माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। नियमानुसार इन उपभोक्ताओं के बिजली बिल भुगतान के लिए सूचना दी गई। लेकिन रिस्पांस नहीं मिलने से अब विभाग एक्शन मूड में है। ऐसे बकायादारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है। बताया गया है कि अब तक ऐसे 95 लोगों के घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया है। इस कार्रवाई को देख अब उपभोक्ता बिल पटाने आने लगे है।
उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने विभाग द्वारा मोर बिजली एप शुरु किया है। इस एप को डाउनलोड कर कोई भी उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बिजली बिल की पूरी जानकारी भी निकाल सकता है। साथ ही इसके जरिये बिल का आनलाइन भुगतान व शिकायत दर्ज कराने समेत कई सुविधा भी है। किसी भी तरह की असुविधा से बचने समय पर बिल भुगतान करने की अपील विभाग द्वारा की गई है।स्मार्ट मीटर से लगेगी रोक: विद्युत बिल में पारदर्शिता बरतने और बकायादारों से छुटकारा पाने विद्युत विभाग द्वारा शहर से लेकर गांव में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। यह कार्य प्रकि्रया में है। इससे काफी हद तक बिजली चोरी व भुगतान में लेट लतीफी पर रोक लगेगी।
जारी रहेगी कार्रवाई
उपभोक्ताओं को समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करना चाहिए। उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने विभाग द्वारा मोर बिजली एप शुरु किया है। इसकी सहायता से भी बिल जमा कर सकते हैं। विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।
भरत सिन्हा, एई शहरी क्षेत्र विद्युत विभाग धमतरी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा