रायपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अलग-अलग जिलों में सुबह 7. 27 बजे से ये झटके करीब 7 सेकेंड तक महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र तेलंगाना का मुलगू जिला है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा