बागपत, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहारनपुर जिलेेे के पचास हजारी बदमाश को बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफतार कर लिया। बदमाश के दो अन्य साथी भी पकड़े गये है। बडौत थाना क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी की थी जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। दो बदमाश गोली लगने से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
बडौत सीओ विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीन दिसंबर की रात्री करीब 11 बजे बिनौली रोड़ बैरियर पर बडौत पुलिस द्वारा चैकिग की जा रही थी। उसी दौरान भैंस लदी हुई एक पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी बैरियर तोड़कर भाग निकली। जिसकी सूचना थाने पर दी गयी और गाड़ी की घेराबंदी करायी गयी। बिजरौल लोहडडा मार्ग पर इसको घेर लिया गया। अपने को घिरता देख गाड़ी में बैैठेे बदमाशों ने पुलिस पर कई रांउड़ फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई करते हुए गाड़ी चालक सहित तीन बदमाशों को गिरफतार कर लिया। दोे बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गये बदमाशों की पहचान जाबिर, इंतजार और गुलजार के रूप में हुई है जो शाहपुर थाना गंगोह सहारनपुर के रहने वाले है। जाबिर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है और वह 50 हजार का ईनामी भी है। इंतजार पर भी एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज मिले है। इनके पास से एक पिकअप गाड़ी,दो तमंचे कारतूस, चोरी की भैंस, व अन्य चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। बड़ौत पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी