कोलकाता, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और हुगली ग्रामीण जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात चंडितला थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की। एसटीएफ की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे एक अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से हथियार और भारी मात्रा में अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
एसटीएफ पश्चिम बंगाल के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बुधवार सुबह बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से हुई है। गिरफ्तार आरोपितों में शामिल हैं :
1. सज्जाद आलम (28 वर्ष) निवासी जमशेदपुर, झारखंड।
2. बिक्की गौर ठाकुर (28 वर्ष) निवासी पूर्वी सिंहभूम, झारखंड।
3. शाहिद अली (36 वर्ष) निवासी पूर्वी सिंहभूम, झारखंड।
4. सागर प्रसाद (36 वर्ष) निवासी बरबाजार, पुरुलिया।
5. सनातन गराई (33 वर्ष) निवासी बरबाजार, पुरुलिया।
6. काजल बाउरी (37 वर्ष) निवासी हुरा, पुरुलिया।
7. आलम अंसारी (40 वर्ष) निवासी तमना, पुरुलिया।
8. राजू चौधरी (40 वर्ष) निवासी हुरा, पुरुलिया।
——-
बरामद सामान :
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो सात एमएम पिस्तौल, 10 राउंड गोलियां, एक पाइप गन, पांच राउंड गोलियां, एक मैगजीन, एक बोलेरो गाड़ी, दो मोटरसाइकिल, दो नंबर प्लेट, भुजाली, चाकू, लोहे की रॉड और अन्य औजार बरामद किए।
पुलिस ने चंडितला थाने में इन आरोपितों के खिलाफ एक विशेष मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह चंडितला इलाके में डकैती की योजना बना रहा था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
आईपीएस बसु ने कहा कि इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर