– लालबाग पर एकजुट होंगे लाखों लोग, रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन
इंदौर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज (बुधवार को) इंदौर में एकत्रीकरण का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान शहर के लाखों लोग यहां लालबाग पर एकजुट होंगे और बांग्लादेश सरकार के विरोध में रैली निकालेंगे। वहीं, शहर में आधे दिन बंद का आह्वान भी किया गया है। शहर के कई संस्थान, व्यापारी एसोसिएशन ने आधे दिन के लिए काम बंद रखा है।
पहले दशहरा मैदान, फिर लालबाग
सकल हिन्दू समाज संगठन से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यों ने आह्वान किया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जो अराजकता की स्थिति बनी, हिन्दू धर्म स्थलों पर हमले किए गए, हिन्दू समाजजनों पर भी अत्याचार हो रहे हैं, इन सबके विरोध में लालबाग मैदान पर हिन्दू समाज का एकत्रीकरण है और वहां से रैली निकाली जाएगी, इसमें भी सकल हिन्दू समाजजन शामिल होंगे। लोग राजेन्द्र नगर क्षेत्र के जवाहर सभागृह टंकी हॉल से सुबह अपने-अपने वाहनों से दशहरा मैदान के लिए निकलेंगे और वहां एकत्रीकरण कर सुबह 9 बजे लालबाग पहुंच जाएंगे और लालबाग से कलेक्टर कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
संघ के आह्वान पर आधे दिन का बंद और निकलने वाली रैली को ब्राह्मण समाजजनों भी समर्थन दिया है और कहा है कि अधिक से अधिक समाजजन व्यवसाय बंद रख रैली में पहुंचे। समाज के प्रतिनिधि अनूप शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग मठ मंदिर और स्थानों से ब्राह्मण समाजजन टोली बनाकर सुबह 9 बजे लालबाग पहुंचेंगे। वहीं, अहिल्या चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक धीरज खंडेलवाल ने घोषणा की कि 4 दिसंबर को सर्व हिंदू समाज की रैली को समर्थन देते हुए इंदौर के व्यापारिक संगठन दोपहर एक बजे तक दुकानें बंद रखेंगे।
संगठनों ने दिया समर्थन
क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, न्यू सियागंज, टी मर्चेंट्स एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स विक्रेता संघ, सियागंज किराना होलसेल मर्चेंट्स एसोसिएशन, अपोलो टॉवर विक्रेता संघ, पाइप एंड सैनिटरी व्यापारी संघ, इंदौर टाइल्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, इंदौर मशीनरी टूल्स, प्लायवुड और लैमिनेट्स व्यापारी संघ सहित अन्य व्यापारी संगठन बंद का समर्थन कर रहे हैं।
अनाज मंडी पूरे दिन रहेगी बंद
इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने भी बुधवार को छावनी अनाज मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। संघ के मंत्री वरुण मंगल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक दवे, कैलाश शर्मा, अवधेश अग्रवाल ने छावनी अनाज मंडी में व्यापारियों से मुलाकात कर रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का अनुरोध किया। इधर, व्यापारी संघ ने भी एक मैसेज शेयर किया है जिसमें लिखा है कि समस्त व्यापारी एवं दलाल बंधुओं को सूचित किया जाता है कि बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं के समर्थन में एवं बांग्लादेश सरकार के विरोध में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज छावनी अनाज मंडी का अवकाश रहेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर