– वाल्मी में आयोजित होगा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
भोपाल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बुधवार को मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी), भोपाल में आयोजित मनरेगा अन्तर्गत युक्त-धारा पोर्टल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रातः 10 बजे शामिल होंगे। दो दिवसीय प्रशिक्षण 04 एवं 05 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यों मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, पंजाब और पांडिचेरी के प्रतिभागी भाग लेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट लेवल जीआईएस नोडल अधिकारी, जिला स्तर एमआईएस समन्वयक, फील्ड लेवल टेक्निकल एक्सपर्ट, जीआईएस मैनेजर, जीआईएस टेक्निकल एक्सपर्ट/डीटीआरटी, सहायक यंत्री, राज्य स्तरीय जीआईएस नोडल अधिकारी, कम्प्यूटर सहायक जिला एमआईएस पर्सन, स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिसर जीआईएस (सीएफपी), डिस्ट्रीक्ट इंजीनियर, डिस्ट्रीक्ट आईटी प्रोफेशनल, इंजीनियर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी स्तर के अधिकारी प्रशिक्षण में शामिल होंगे।
दरअसल, भारत सरकार द्वारा युक्त-धारा रिमोट सेंसिंग पोर्टल लांच किया गया है। यह पोर्टल रिमोट सेंसिंग के जरिए डेटा जुटाएगा, जिससे कृषि क्षेत्र के विकास में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही मनरेगा की संपत्तियों को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा युक्त-धारा पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल की मदद से मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों और दर्ज संपत्तियों की जानकारी जुटाई जाएगी। यह पोर्टल ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों को पूरा करने में मदद करेगा, साथ ही कृषि विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगा। इस पोर्टल के जरिए अलग-अलग प्रकार की थीमेटिक परतों, मल्टी-टेम्पोरल हाई रेजोल्यूशन अर्थ ऑब्जर्वेशन डेटा और एनालिटिकल उपकरणों को एक साथ एकत्रित किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) तोमर